लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने अयोध्या में नगर निगम और विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन बनाने के लिए 28.88 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पहली किस्त के रूप में 10.10 करोड़ रुपये दिए गए हैं। संयुक्त सचिव आवास गिरीश चंद्र मिश्रा ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निर्देश भेज दिया है। अयोध्या धार्मिक स्थल है और यहां विश्वभर के लोग आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं वाला कार्यालय बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...