लखनऊ, जुलाई 3 -- केन्द्रीय गृह विभाग को लीज पर निशुल्क आवंटित की गई यह जमीन कैबिनेट में गृह विभाग का प्रस्ताव पास लखनऊ, विशेष संवाददाता अयोध्या और आस पास संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए अयोध्या में बनने वाले एनएसजी हब के लिए आठ एकड़ जमीन केन्द्रीय गृह विभाग को दे दी गई है। यह जमीन 99 वर्ष की लीज पर निशुल्क दी गई है। इस सम्बन्ध में गृह विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कर दिया गया है। कैबिनेट में अयोध्या व पास के संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अयोध्या के कैंटोनमेंट क्षेत्र में जमीन देखी गई थी। इस जमीन को केन्द्रीय गृह विभाग के पक्ष में आवंटित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया था। इसमें डीएम को सर्किल रेट पर छूट देते हुए जमीन को निशुल्क आवंटित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। अयोध्या के डीएम को इस व्य...