अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने जौनपुर निवासी अपने मामू के लड़के के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायत में विवाहिता का आरोप है कि मामू के लड़के की ओर से पति को छोड़कर उसकी रखैल के रूप में रहने के लिए धमकाया जा रहा है। फोन पर अश्लील वार्ता करता है। पति से रिश्ता तोड़वाने के लिए गंदे मैसेज भेजता है। काफी दिनों से उसको परेशान किया जा रहा है। गत माह 26 सितंबर को असलहा दिखा उसको अगवा करने के नाकाम कोशिश की और परिवार को धमकाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...