अयोध्या, सितम्बर 19 -- बाबा बाजार। थाना क्षेत्र के ग्राम कसारी में गुरूवार को एक मनचले को ग्रामीणों ने दौड़ाया, लेकिन ग्रामीणों की पकड़ से दूर रहा। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को एक बाइक गांव में देर तक खड़ी दिखी। ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर बाइक की चर्चा करते रहे। उसी बीच एक युवक बाइक की तरफ आता देखा गया। जब ग्रामीण युवक की ओर बढ़े तो वह भाग गया। युवक गांव के बगल जंगल में छिप गया, लेकिन जानकारी मिलने पर पुलिस तलाशी में जुट गई और जंगल से युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रुदौली कोतवाली के ग्राम फिरोजपुर पावरान के शुभम विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई है। शुभम पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...