बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- नगर के नुमाइश मैदान में श्रीरामलीला सभा के तत्वावधान में चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम रावण का अंत कर अयोध्या पहुंचे। भगवान श्रीराम, मां सीता और लक्ष्मण को देखकर अयोध्या में खुशी छा गई है। हनुमान और पूरी वानर सेना का अयोध्या में भव्य स्वागत हुआ। राज तिलक होते ही भगवान जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। श्रीरामलीला में कलाकारों ने दिखाया कि रावण और राक्षस प्रजाति का अंत करने के बाद भगवान श्रीराम सीता को लंका से लेकर आते हैं। लंका फतेह के बाद रावण का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। इसके बाद हनुमान जी भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण को अपने कंधे पर बैठाकर अयोध्या लेकर चलते हैं। चौदह वर्ष का वनवास खत्म होने और भगवान श्रीराम के अयोध्या आने की सूचना पर पूरे अयोध्यावासी खुशी से झूम उठते हैं और ...