अयोध्या, जनवरी 2 -- अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में पुष्पराज चौराहे के पास शुक्रवार को एक उपनिरीक्षक शराब के नशे में लड़खड़ाता मिला। मामले की जानकारी पर पुलिस ने उपनीक्षक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। पुलिस लाइन में तैनात उपंनिरीक्षक मनोज कुमार यादव दो सिपाहियों के साथ सरकारी जिप्सी से लेकर नशे में धुत उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार पुत्र गुलाबचंद निवासी रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या को लेकर जिला अस्पताल आये। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशुतोष प्रताप सिंह ने उपनिरीक्षक का मेडिकल परीक्षण किया। मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट पुलिस कार्यालय को भेजी जा रही है। प्रतिसार निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि यह दारोगा इसी कारण निलंबित हुआ था और अभी बहाल नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...