लखनऊ, नवम्बर 21 -- निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के सभागार में शुक्रवार को आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या ग्रीनफील्ड टाउनशिप योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना की वर्तमान स्थिति, बुनियादी ढांचा विकास तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इससे योजना के अंतर्गत विकसित होने वाले मठ, आश्रम, होटल एवं आवासीय परिसरों का निर्माण सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगा। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि ग्रीनफील्ड टाउनशिप अयोध्या में मोटरेबल रोड, जल निकासी, सीवरेज जैसे प्रमुख कार्य पूरे हो चुके हैं एवं योजना के निवेशक अब किसी भी समय निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। बैठक में कांची ...