अयोध्या, दिसम्बर 29 -- सोहावल,संवाददाता। खंडासा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से 26 दिसंबर को घर से ड्योढ़ी बाजार जाने की बात कहकर निकले युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं हासिल हो पाया है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है। जिसके कारण पुलिस ने नदी में तलाश शुरू कराई है। रौनाही थाना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि शुभम (21 वर्ष) पुत्र आशाराम 26 दिसंबर की देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो तलाश व छानबीन शुरू की। उसकी बाइक पंपिंग स्टेशन के पास लावारिश हाल में मिली थी,जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया था। पता चला कि वह अपने दोस्त रौनाही थाना क्षेत्र के बभिनियावां निवासी गिरीश कुमार रावत तथा खंडासा थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा निवासी अंकुर पांडेय से मिला था और फिर सोहावल की तरफ चला गया। मामले में 27 दिसंबर को रौनाही ...