अयोध्या, दिसम्बर 8 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या दर्शन-पूजन करने आये एक श्रद्धालु ने एक ट्रक के चालक पर कार में टक्कर मार क्षतिग्रस्त करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। प्रकरण में रामजन्मभूमि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरजेबी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू की है। शिकायत में प्रतापगढ़ जिले के बाघराय मलाला छजईपुर निवासी राजीव शुक्ल पुत्र बृजेश नारायण का कहना है कि वह परिवार के साथ अपनी इनोवा क्रिस्टा से दर्शन-पूजन करने आया था। टेढ़ी बाजार के पास गाड़ी को पार्क करने पार्किंग जा रहा था, इसी दौरान उधर से गुजर रहे हरियाणा में पंजीकृत एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पकड़ा तो ट्रक चालक ने गाली-गलौच की और धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...