बेगुसराय, जून 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बेगूसराय प्रभारी मंत्री सह भू राजस्व मंत्री को अयोध्या मिथिला गंगा धाम विकास समिति के द्वारा घार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। सचिव विवेक गौतम ने बताया कि अयोध्या मिथिला गंगा धाम विकास समिति लगातार इसे विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा इसपर ध्यान दिया गया तो यहां और अधिक सुविधाएं बढाई जा सकती है। विवेक गौत के साथ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, रूदल राय , तेघड़ा बीस सूत्री चंदन कुमार, मनोहर कुमार आदि लोग भी शामिल थे। मांग पत्र देते हुए सचिव ने बताया कि गुप्ता बांध से घाट तक पहुंच पथ, सम्पूर्ण सुरक्षात्मक सीढी का निर्माण, समुचित लाइट व्यवस्था, अंतिम संस्कार हेतु सेड का निर्माण, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला का निर्माण, योगा आश्रम, पार्क, वृक्षारोप...