अयोध्या, जुलाई 1 -- अयोध्या। जनपद अयोध्या में भी परिषदीय विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया गया है कि अब तक करीब 85 विद्यालय दूसरे विद्यालयों में विलय कर दिए गए हैं। यह वह विद्यालय है जहां छात्र छात्राओं की संख्या 30 से कम पाई गई है। दूसरे स्कूलों में विलय किए गए स्कूलों की सूची महानिदेशक स्कूल शिक्षा और जिलाधिकारी को सौंपी गई भेजी गई थी। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पांडेय ने जिले में इसका आदेश भी जारी कर दिया। यह आदेश जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद जारी किए गए। बीएसए कार्यालय से प्राप्त जनकारी के अनुसार मंगलवार से ही इन नए विलय हुए विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...