आरा, जुलाई 22 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के केशोपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप से श्रीधाम अयोध्या के लिए वातानुकूलित बस से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना हुआ। बखोरापुर गांव के उद्योगपति सह समाजसेवी अजय सिंह ने मंगलवार को पवन पुत्र श्री हनुमान जी की आराधना और पूजा-अर्चना कर वरिष्ठ महिला-पुरुषों से भरी श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडा दिखा रवाना किया। अयोध्या जाने के क्रम में श्रद्धालुओं के जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष से कुछ समय के लिए भक्तिमय वातावरण बन गया था। बता दें कि उद्योगपति की ओर से सावन के पवित्र माह में बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की 37 पंचायतों के 60 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को अयोध्या तीर्थ स्थल भेज नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्रीराम का दर्शन कराया जा रहा है। इसमें श्रद्धालुओं के आने-जाने और रहने-खाने की स...