अयोध्या, नवम्बर 15 -- अयोध्या संवाददाता। राममंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों की तादात में बढ़ोतरी से कारोबार परवान चढ़ा। प्राण-प्रतिष्ठा के साथ नए कारोबार की शुरुआत हुई। बिक्री और मोटे मुनाफे के बीच अब रामनगरी अयोध्या में कारोबारियों में रार भी तेज हो गई है। मूर्ति व्यवसाय के मामले में उपजी रार में पुलिस में अभद्रता,धमकी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायत में मूल रूप से हरियाणा प्रान्त के झज्झर जनपद स्थित बहादुरगढ़ निवासी कारोबारी संजय मित्तल पुत्र राजकुमार का कहना है कि वह अयोध्या में जनवरी 2024 से मूर्ति का थोक और फुटकर कारोबार कर रहा है। जिस कंपनी की बनी मूर्तियों का वह पहले कारोबार कर रहा था,उसमें तीन साझेदार थे। वह दिल्ली निवासी अभिषेक से मूर्तियां लेता था। बाद...