लखनऊ, नवम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को अपराह्न एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसा नवीन मंडी स्थित सर्विस लेन पर हुआ और साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान की कवायद तेज कर दी है। एक साइकिल सवार नवीन सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर अपनी साइकिल से अपने घर लौट रहा था। नवीन मंडी गेट से निकलने के बाद वह लखनऊ हाईवे पर थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि उधर से गुजर रही एक ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की टक्कर से नीचे गिरने के बाद 45 वर्षीय साइकिल सवार ट्रक के पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। नवीन मंडी के आरक्षी ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन ने शव को मार्च्यूरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। नगर कोतव...