अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या संवाददाता। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और वारदात पर लगाम के लिए जिला पुलिस ने दो और की प्राथमिक हिस्ट्रीशीट खोली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि खण्डासा थाना पुलिस ने अरूण कुमार दुबे उर्फ कबाड़ू (35 वर्ष) पुत्र स्व माधव प्रसाद निवासी ग्राम झबरा अमानीगंज थाना खण्डासा तथा रौनाही पुलिस ने नीरज सिंह (25 वर्ष) पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम कुन्दुर्खा खुर्द थाना रौनाही को दुराचारी घोषित करते हुए इनके आपराधिक इतिहास के अनुरूप अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। अरुण कुमार के खिलाफ अमेठी,रायबरेली,बाराबंकी जिले में चोरी,जानलेवा हमला,आयुध अधिनियम का 14 और नीरज के खिलाफ स्थानीय थाने में मारपीट बलवा का आठ मामला दर्ज मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...