हल्द्वानी, जून 30 -- नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने विधायक निधि से वार्ड क्षेत्र में आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। सभासद ने विधायक सरिता आर्या को प्रेषित पत्र में बताया कि वार्ड में सीसी मार्ग, सड़क मरम्मत, रेलिंग, स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक उपयोग के अन्य कार्यों की नितांत आवश्यकता है। कहा है कि इस संबंध में बीते लंबे समय से स्थानीय लोग लगातार मांग उठा रहे हैं। सभासद ने जनहित को देखते हुए विधायक निधि से 20 लाख रुपए प्रदान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...