नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल। सभासद मनोज साह जगाती ने आयारपाटा क्षेत्र के अवैध पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार नैनीताल के सभी लिंक मार्गों पर वाहनों को पार्क करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन अयारपाटा वार्ड में मनु महारानी चौराहे से नैनी रिट्रीट तक, धामपुर बैंड में एचपी गैस का ट्रक गलत तरीके से पार्क है। कहा कि पूर्व में भी 112 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अनुरोध किया कि संबंधित विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...