बागेश्वर, जुलाई 22 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय अयारतोली में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के पचास पौधे रोपे गए। विद्यालय परिसर में पौधारोपण की शुरूआत करते हुए भारतीय रेडक्रॉस की वरिष्ठ सदस्य व प्रधानाध्यापिका निरंजना वर्मा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात पाने के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों व अभिभावकों से रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए भी समय-समय पर उनकी देखरेख करने की अपील की। इस दौरान रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी, शंकर टम्टा, डीएल वर्मा समेत बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...