जौनपुर, अगस्त 4 -- शाहगंज। नगर के मिल्लत नगर में गत 18 जुलाई को अपने मामा के साथ मौसी के यहां आए दस वर्षीय बालक को गोली मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के दादा की तहरीर पर दो नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के मुताबिक नगर से सटे मिल्लत नगर मे फैजान के घर बीते 18 जुलाई को अपने मामा अतिकुर्रहमान के साथ अफान व अयान आया था। वहीं पर पहले से मौजूद आदिल समेत अन्य लोगों ने अयान को पकड़कर घर के अंदर ले जाकर गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल अयान को आरोपियों ने एक अस्पताल में तकरीबन 14 घंटे रखा। जब घायल के परिवार के लोगों को गोली लगने की जानकारी ह...