कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। बीसीसीआई की कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को महज 64 रन पर समेट दिया। उप्र की ओर से तेज गेंदबाज अयान अकरम ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाकर चंडीगढ़ की कमर तोड़ दी। वहीं, यश पवार और आदित्य कुमार को भी दो-दो सफलता मिली। सहारनपुर स्थित सॉलिटियर मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम यूपी की घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 31.4 ओवर में सिमट गई। टीम की ओर से सार्थक कमल ने सर्वाधिक 26 रन और रुपेश यादव ने 11 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 61 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं। टीम को 1...