पौड़ी, सितम्बर 13 -- ल्वाली संकुल की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं डडुआदेवी मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में संकुल के 20 स्कूलों के 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में अयांश और साक्षी ने बाजी मारी। इसी प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में आर्यन रावत व दिया ने पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में अनुराग और सिद्धार्थ ने बाजी मारी। कबड्डी प्राथमिक वर्ग में प्राइमरी स्कूल ल्वाली विजेता रही। इस मौके अमिता नौडियाल, बिलेश्वर पटवाल, अनुराधा जुगरान, अनीता शाह, कमल रावत, प्रवीन सिंह, शिवानी नौटियाल, सत्यप्रकाश सुयाल आदि शामिल रहे। संकुल प्रभारी सम्पूर्णानंद जुयाल ने बताया कि अब संकुल स्तर पर विजेता ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...