मेरठ, जुलाई 19 -- अम्हैड़ा गांव में एक युवक ने शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अम्हैड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय राजन पुत्र बबलू टाइल्स लगाने का काम करता था। शुक्रवार दोपहर राजन ने घर में ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस दौरान पंखे से लटके शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल राजन को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर शाम सूचना मिलने पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजन तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने की वजह से घर की जिम्मेदारी राजन के कंधों पर थी। जवान बेटे की मौत के बाद मां बालेश समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाई। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...