प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां को अपना दल एस युवा मंच व आदित्य प्रसाद पासी को अनुसूचित जाति व जनजाति इकाई का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्राप्त अनुमोदन के क्रम में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जाटवआरपी गौतम ने दोनों को नई जिम्मेदारी दी है। अम्माद हसन इलाहाबाद पश्चिमी व आदित्य प्रसाद फूलपुर के निवासी हैं। दोनों कार्यकर्ता लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ने उम्मीद जाहिर की है कि दोनों पार्टी के दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष धर्मराज पटेल ने दोनों पदाधिकारियों को मनोनयन पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...