सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर शुक्रवार को देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। घरों में दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया। शाम के समय मंदिरों पर पहुंच कर महिलाओं ने देवी गीत और भजन-कीर्तन किए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माता रानी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने नगर के गदियाना स्थित देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, बाबा श्रीताड़क नाथ मंदिर राणी सती मंदिर, पंजाबी धर्मशाला मंदिर, चोटी देवी मंदिर, काली माता मंदिर, फूलमती माता मंदिर तरीनपुर, नवदुर्गा मंदिर में पहुंच कर देवी मां की आराधना की और मां को चुनरी व नारियल अर्पित किया और मां से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिरों में पूरा दिन देवी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। शाम के समय महिलाएं मंदिर...