सीवान, अप्रैल 15 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा गांव में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गांव में जुलूस निकाला गया। जुलूस में नीले रंग के झंडे में युवक डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगा रहे थे। जुलूस बगौरा के दक्षिण टोला स्थित अम्बेडकर नगर से निकलकर, मंगलशाही, भवानी मोड़, पूरब टोला, न्यू मार्केट, चौबाह स्थान, पुरानी बाजार, पश्चिम टोला, शिव मोड़, अंसारी टोला होते हुए पुनः अंबेडकर नगर पहुंचा। जुलूस निकालने से पूर्व डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर जितेंद्र राम, संतु राम, सिकंदर राम, विशाल, ब्रजेश, रंजीत राम, हितेश कुमार, विनोद, लक्ष्मी, नारायण राम, मंटु राम, हरिशंकर राम, मुकेश राम, बिजेंदर राम, आकाश, रतन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...