पटना, दिसम्बर 9 -- अंबेडकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक डॉ. हरिशचंद्र गिरि की पुण्यतिथि संस्थान परिसर में मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र तथा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कौशल कुमार गिरि ने कहा डॉ. हरिशचंद्र गिरि एक दूरदर्शी शिक्षाविद् थे। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज के सभी व्यक्तियों तक ज्ञान पहुंचाने का संकल्प लिया था। आज उन्हीं के मार्गदर्शन में संस्थान आगे बढ़ रहा है। मौके पर कॉर्डिनेटर डॉ. आशिष, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. सायंतन दास, डॉ. के.के. शर्मा समेत अन्य गणमान्य उपस्थ्ति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...