अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर। नगर के विभिन्न स्थानों पर रविवार को यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 75 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही चालकों को जागरूक किया गया कि वे किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं। इससे व्यक्ति अपना नियंत्रण खो बैठता है और मार्ग दुर्घटना का शिकार हो जाता है। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक मई से अब तक चलाए गए अभियान में 1690 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 55 वाहनों से 62 हजार रुपये शमन शुल्क जमा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...