अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रविवार को जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। 24 ग्रामीण और पांच शहरी कुल 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेला डिप्टी सीएमओ और मेले के नोडल डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें 2910 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज हुआ। इलाज 76 चिकित्सकों और 122 पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से किया गया। वहीं 22 बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग किया। 42 को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया और छह को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। मेले में सर्दी, जुकाम और आंख के रोगी अधिक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...