अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बतौर मुख्य अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर उर्फ साधू वर्मा मौजूद रहे। कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं जिसमें आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोषण मिशन, एसएमएएम मिलेट्स, प्राकृतिक एवं नेचुरल खेती की समीक्षा हुई। कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए जिससे कृषकों की आय दो गुनी हो सके। डीएम ने मत्स्य पालकों को शत प्रतिशत केसीसी से संतृप्त करने के साथ ही आवश्यकतानुरूप कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल, उपकृषि निदेशक डा. अश्विन...