अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- सैदापुर। क्षेत्र के कटघर मूसा में हसन अब्बास परवेज की जानिब से छठी मोहर्रम का जुलूस निकला। इसके पूर्व मजलिस में मौलाना रईस हैदर जलालपुरी ने कर्बला के जांबाज सिपाहियों का जिक्र कर माहौल को गमगीन कर दिया। अंजुमन गुंचा ए हुसैनी समेत अंजुमन मजलूमिया जाफराबाद जलालपुर ने नौहाख्वानी कर जुलूस का समापन किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कजपुरा, हजपुरा, रसूलपुर, अमरतल, सिकंदरपुर, शहनेमऊ, मछली गांव, लखनियां, कटघर कमाल समेत अन्य गांव के शिया इलाकों में मजलिसो मातम का दौर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...