अंबेडकर नगर, सितम्बर 20 -- अम्बेडकरनगर। विन्ध्येश्वरी पीजी कॉलेज बरधाभिउरा में 25 सितंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से प्रात: 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति पांडे ने बताया कि मेले में निजी कंपनियां प्रतिभा कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगी। इसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष व महिला अभ्यर्थी प्रतिभा कर सकती हैं। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सेवायोजन के संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...