अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका को गोविन्दपुर वार्ड में नालियों की नियमित सफाई न होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि यदि नियमित तौर पर सफाई होती तो ऐसी स्थिति पैदा न होती, लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...