अंबेडकर नगर, अगस्त 10 -- भीटी। महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया के मजरे सरहरी निवासी जितेंद्र कुमार के नलकूप का मोटर चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते आठ अगस्त की रात करीब 11 बजे कुछ लोग उनकी ट्यूबवेल की तरफ गए थे, उसके आधे घंटे बाद वह लोग चले गए थे। सुबह जब वह अपनी ट्यूबवेल पर गया तो मोटर चोर हो गया था। इसके अलावां गांव के निवासी भैया राम का भी मोटर चोरों ने पार कर दिया है। थानाध्यक्ष यदुवेंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...