अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- सद्दरपुर। अलीगंज थाना क्षेत्र के खासपुर में एक मकान से चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खासपुर गांव में सरवरी खातून पत्नी मोहम्मद हसनैन के मकान से बीते दिनों दो मोबाइल, मंगल सूत्र, पायजेब समेत 25 हजार रुपए नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी मुसहां तलवापार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से सरवरी खातून के घर से चोरी मोबाइल बरामद हुई है। मोहम्मद समीर ने बताया कि उसने अपने सहयोगी फरीद उर्फ बाबू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फरीद किसी मामले में पहले से ही जेल में बंद है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्द...