अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं,और धान की रोपाई तेज हो गई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों के साथ नगर के निचले हिस्सों में जल भराव और कीचड़ का साम्राज्य कायम हो गया है। इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार हो रही बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट हो गई है। सुबह से गुल बिजली दोपहर में बहाल हो सकी। कुछ देर बाद गायब हुई बिजली शाम तक बहाल नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...