अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर। संयुक्त मजदूर संघ के तत्वावधान में 1 मई को विश्व मजदूर दिवस पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोस्तपुर रोड स्थित काली मंदिर के बगल से यह शोभायात्रा निकलकर विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास समाप्त होगी। इसके बाद श्रमिकों के उत्थान पर विस्तार से चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष डॉ इन्द्रजीत भारती ने बताया कि कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...