अंबेडकर नगर, जून 25 -- सद्दरपुर। टांडा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर अपहृत कर ले जाने व पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि उपनिरीक्षक शिवम मिश्र व सिपाही आशीष शुक्ल ने मंगलवार की रात्रि राम किशन पुत्र हरिकेश निवासी असमानपट्टी थाना सम्मनपुर को उसके आवास से धर दबोचा। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...