हाथरस, अगस्त 28 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। गंगा महारानी मंदिर लोहट बाजार हाथरस में माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा द्वारा आयोजित महाराजा अंबरीष शोभायात्रा एवं जयंती समारोह 2025 के लिए अध्यक्ष का चुनाव हुआ। बैठक की अध्यक्षता कन्हैयालाल वर्मा जिला अध्यक्ष द्वारा की गई। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार वर्मा कोठीवाल एवं राजेंद्र बाबू वर्मा जिला महामंत्री, ने किया। बैठक में 2024 के अध्यक्ष बांके बिहारी ने बिछले वर्ष के आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया। महाराजा अंबरीष शोभायात्रा 2025 के लिए जीतू वर्मा को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में मुरारी लाल वर्मा, कैलाश बाबू, अरविंद सोनी, युग वर्मा, विकेश वर्मा भूपेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, ललित वर्मा, राकेश वर्मा, सचिन सोनी, प्रशांत वर्मा, शरद वर्मा, संजीव वर्मा, विक्रम वर्मा शरद वर्मा, हरिओम वर्मा, विज...