लखनऊ, दिसम्बर 23 -- निगोहां, संवाददाता। कुशमौरा गांव में अमौसी रजबहा नहर में पानी न छोड़े जाने से किसानों का सब्र मंगलवार को टूट गया। किसान एकजुट होकर नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अपनी पीड़ा सामने रखी। किसानों का कहना है कि वर्षों से नहर की केवल औपचारिक साफ-सफाई कर दी जाती है, लेकिन उसमें पानी कभी नहीं छोड़ा जाता। रबी की फसल का महत्वपूर्ण समय चल रहा है। पानी के अभाव में गेहूं समेत अन्य फसलें सूखने लगी हैं। किसानों के अनुसार हजारों बीघा जमीन पर खड़ी फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच चुकी हैं। किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सिंचाई सुविधा के अभाव में जमीनी स्तर पर नहीं मिल पा रहा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष परवेश कुमार शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अ...