बागेश्वर, सितम्बर 30 -- अमोली गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर कुल छह शिकायतें दर्ज हुईं। उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी ने दर्ज शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। अमोली गांव में एसडीएम प्रियंका रानी की अध्यक्षता में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में एक शिकायत पेयजल, एक लोनिवि, एक आंगनबाड़ी केंद्र की भूमि संबंधी, एक आपदा में भवन क्षतिग्रस्त होने, एक वन विभाग से संबंधित थी। एसडीएम ने संबंधित विभागों को तत्काल दर्ज शिकायतों का समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने श्रमिकों के पंजीकरण को सरल बनाने, अविवादित विरासत के दो प्रकरण संज्ञान में आने पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार निशा रानी, जिपंस जनार्दन लोहुमी...