बस्ती, अगस्त 11 -- छावनी। थानाक्षेत्र स्थित अमोढ़ा रामरेखा मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतवर्षीय गोड़ महासभा की विचार गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बलराम गोंड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष गोंड ने किया। हरैया के तहसील अध्यक्ष अखिलेश गोंड़ ने संगठन के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। विचार गोष्ठी में संगठन के उद्देश्य, गोड़, धुरिया समाज का इतिहास, उनकी संस्कृति और रीति-रिवाज पर चर्चा हुई। साथ ही गोंड व धुरिया समाज के प्रमाण पत्र के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में विक्रमजोत के ब्लॉक अध्यक्ष सूरज गोंड, रामनारायण गोंड, शुभम गोंड, राजकुमार गोंड, पवन गोंड, प्रमोद गोंड, शिवप्रसाद धुरिया, रामकिशोर गोंड़, प्रधानी गोंद, संदीप ग...