चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत। कोट अमोड़ी में रामलीला जारी है। छठे दिन राम-केवट मिलन, सुमंत-राम मिलन, भरत कैकई संवाद और दशरथ सुमंत संवाद तक की लीला का मंचन किया गया। राम के पात्र मनीष भट्ट, लक्ष्मण के आयुष भट्ट, सीता के अंकित भट्ट, दशरथ के हरीश भट्ट, कैकेई के आयुष भट्ट, शत्रुघ्न के पात्र सचिन भट्ट ने शानदार अभिनय किया। यहां रामलीला कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण भट्ट, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, गोविंद भट्ट, बलदेव भट्ट, राजेश भट्ट, दुर्गा दत्त भट्ट आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...