चम्पावत, दिसम्बर 17 -- चम्पावत। अमोड़ी क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। गुलदार के आतंक से ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह से लगातार क्षेत्र में जगह जगह गुलदार दिख रह है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि बाल किशन भट्ट, पूर्व प्रधान लालमणि भट्ट, अंकित भट्ट, बसंत भट्ट, गोविंद भट्ट आदि ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...