लखनऊ, जून 20 -- सैयद अली खामेनेई को धमकी देने का विरोध जुमा के बाद आसिफ मस्जिद में प्रदर्शन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ईरान पर इजराइल के हमलों और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शियों के धर्मगुरु आयतुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई की हत्या की धमकियों के विरोध में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ। आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) में हुए प्रदर्शन में अमेरिकी की सरपरस्ती में जारी इजराइली आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप और नेतन्याहू की तस्वीरों के साथ इजराइली झंडे को भी जलाया। मजलिसे उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयतुल्लाह खामेनेई को दी गई हत्या की धमकियों की निंदा की। उन्होंन...