नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का सबको इंतजार है, ताकि दोनों देशों के संबंधों में स्थिरता आ जाए। एक ओर, बताया जा रहा है कि कृषि और डेयरी उत्पादों पर समझौता अटक रहा है, तो दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत के साथ जल्द ही व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का संकेत दिया है। यह सही है कि भारत एक बड़ा बाजार है और अमेरिका यहां बड़े फायदे की तलाश में है। विशेष रूप से कृषि और डेयरी उद्योग के दरवाजे अगर अमेरिका के लिए ज्यादा खुले, तो भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ने की आशंका रहेगी। ट्रंप कोशिश में हैं कि 1 अगस्त से पहले ही भारत के साथ समझौता हो जाए। अपने ताजा बयान में उन्होंने कहा है कि भारत और कुछ अन्य देशों के साथ अच्छा समझौता होने जा रहा है। ध्यान रहे, इंडोनेशिया ने एक तरह से अमेरिका के लिए अप...