भदोही, अक्टूबर 11 -- भदोही संवाददाता। शहर में आयोजित चार दिवसीय कालीन मेले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को शुभारंभ किया। अमेरिकी टैरिफ की मार को कम करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई। जल्द ही कारोबार को मदद की आशा है। उधर, मेले में पहले दिन विदेशी बायर स्टालों पर पहुंचे। सीएम ने कहा कि कारोबार बेहतरीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर हैं। इसी दिशा में उन्होंने भदोही को कारपेट एक्स्पो मार्ट की सौगात दी। जहां पर पिछले चार सालों से हो रहे कालीन मेले से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। कारोबार की बेहतरी को एक जिला एक उत्पाद में कालीन उद्योग को सरकार ने शामिल किया गया है। निर्यातकों, बायर और भाजपा के लोगों के साथ बैठक में अमेरिकी टैरिफ का मामला उठा। उसके कारण कारोबार पर पड़ने वाले असर से उन्हें अवगत कराया गया। जिस पर उच्च स्तरीय कमेटी ...