लखनऊ, जनवरी 13 -- गाजीपुर क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर 14 में हुई घटना जन कल्याण समिति अध्यक्ष के घर चोरी का मामला लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर इलाके में इंदिरानगर सेक्टर 14 स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। अमेरिका में रह रहे मकान मालिक ने कैमरे चेक किए तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के जरिए पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इंदिरानगर के सेक्टर 14 निवासी और जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुदीप सेन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सितंबर से बेटे के साथ अमेरिका में हैं। उनके घर में ताला लगा हुआ था। उनके घर के एक किराएदार भी ताला लगाकर अपने घर आसाम गए थे। बताया कि उन्होंने अमेरिका से अपने मोबाइल पर घर के कैमरे चेक किए तो हलचल नजर आई। इसके बाद उन्होंने पड़...