पीलीभीत, मई 18 -- अमेरिका भेजने के नाम पर माधोटांडा के एक युवक ने 62 लाख रुपये की ठगी कर ली। अमेरिका न भेजकर युवक को परिवार समेत दुबई भेज दिया गया। वापस भारत आकर जब उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने रुपये देने से इंकार कर दिया। गजरौला पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी मेवा सिंह पुत्र हरदत्त सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपने पुत्र सतविन्दर सिंह उर्फ सोनी को परिवार समेत अमेरिका में काम करने के भेजा था। उससे थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने घर आकर अलग अलग बार में कुल 62 लाख रुपये लिए थे। आरोपी ने उसके पुत्र को परिवार समेत सात जून 2022 को दिल्ली से शारजहा (दुबई) भेज दिया। आर...