नई दिल्ली, मार्च 5 -- अरुण कुमार, वरिष्ठ अर्थशास्त्री दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ, यानी सीमा शुल्क को लेकर अपनी सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा, टैरिफ का मतलब है, अमेरिका को समृद्ध बनाना और यह हमारे देश को 'फिर से महान' बनाएगा। उन्होंने घोषणा की कि जब दूसरे देश दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसा करने की बारी अब अमेरिका की है। बाकायदा भारत का नाम लेकर उन्होंने कहा कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाता है, आगामी 2 अप्रैल से हम भी उस पर समान टैरिफ लगाएंगे। इस एलान से उस 'टैरिफ वार' की अब आधिकारिक शुरुआत हो गई है, जिसकी आशंका ट्रंप के सत्तासीन होने के बाद से ही जताई जा रही थी। अमेरिका स्थित चीनी दूतावास ने तो एलान भी कर द...