गाजीपुर, अगस्त 9 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कैम्प कार्यालय कासिमाबाद पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा ब्लॉक कमेटी कासिमाबाद की बैठक हुई। इसमें 13 अगस्त को गाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि अमेरिका भारत पर टैरिफ बढ़ाकर अपने हित साधने के लिए दबाव बना रहा है। इसका पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार भी चरम पर है। स्मार्ट मीटर के नाम पर गलत बिलिंग और अत्यधिक चार्ज वसूले जा रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है। बैठक में कैलाश यादव, ललन पासवान, देवेंद्र यादव, नंदलाल शर्मा, दीना स...